Gold Silver

राजस्थान की गर्ल्स रोलर डर्बी टीम बनी 62वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियन, बीकानेर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

राजस्थान की गर्ल्स रोलर डर्बी टीम बनी 62वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियन, बीकानेर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
बीकानेर |
बेंगलुरु में आयोजित 62वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान की गर्ल्स रोलर डर्बी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता है। बीकानेर आगमन पर बीकानेर से खिलाडी साक्षी कँवर ,गौरी गहलोत,सिद्धि गहलोत, मधुश्री पारीक,नीलम सोनी सहित गर्ल्स रोलर डर्बी टीम का बीकानेर रेलवे स्टेशन पर  पुष्प वर्षा और माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया। आप को बता दे की राजस्थान की टीम ने फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ द्वारा आयोजित 62वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान का नाम रोशन हुआ है। इस चैंपियनशिप में राजस्थान की गर्ल्स री रोलर डर्बी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता है। टीम में मधुश्री पारीक, कनक राठौड़, रर्ड जयनंदनी राठौड़, कनिशा नाहर, साक्षी का कंवर, नीलम सोनी, सिद्धि गहलोत, 7 गौरवि, ओजस्वी और गौरी गहलोत पनी शामिल थी। राजस्थान की टीम ने पहले मैच में हार का सामना किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार चार मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच हुआ, जो बेहद रोमांचक रहा। हालांकि अंत में राजस्थान की टीम को उत्तर प्रदेश से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। राजस्थान टीम के सचिव योगेन्द्र खत्री ने बताया कि टीम में कनक राठौड़, मधुश्री और साक्षी ने जैमर की भूमिका में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं, जयनंदनी राठौड़, कनिशा नाहर और ओजस्वी ने ब्लॉकर की भूमिका में शानदार प्रदर्शन किया।

टीम का शानदार प्रदर्शन : 

राजस्थान की गर्ल्स रोलर डर्बी टीम ने इस चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। टीम ने शुरुआती हार के बाद लगातार जीत हासिल की और फाइनल तक पहुंचकर राजस्थान का नाम रोशन किया।

राजस्थान का गौरव:

राजस्थान टीम के सचिव योगेन्द्र खत्री ने बताया कि राजस्थान की इस जीत से राज्य में रोलर स्केटिंग खेल को बढ़ावा मिलेगा। यह जीत युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत साबित होगी।

Join Whatsapp 26