Gold Silver

राजस्थान का वीर सपूत देश सेवा करते हुए शहीद, पत्नी बोली पति पर गर्व, तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

राजस्थान का वीर सपूत देश सेवा करते हुए शहीद, पत्नी बोली पति पर गर्व, तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Operation Sindoor : झुंझुनूं जिले के मंडावा क्षेत्र के मेहरादासी गांव निवासी एयरफोर्स के जवान सुरेन्द्र कुमार मोगा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर सेक्टर में शनिवार सुबह पाकिस्तानी हमले में शहीद हो गए। ऑपरेशन सिंदूर में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद सुरेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर झुंझुनूं पहुंच गया है। पार्थिव शरीर के साथ झुंझुनू जिला कलेक्टर रामावतार मीणा व एसपी शरद चौधरी मंडावा के मेहरादासी गांव के लिए हुए रवाना हो गए हैं। शहीद सुरेंद्र कुमार के पार्थिव शरीर का मेहरादासी गांव में लगभग 12.30 बजे से 1.30 बजे के बीच अंतिम संस्कार होगा। मंडावा से तिरंगा यात्रा शुरू होगी। इसमें जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत समेत कई जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे।

…जैसे पूछ रहे हों ‘पापा, आप वापस कब आओगे’

सुरेंद्र कुमार वे वायु सेना में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के रूप तैनात थे। शहादत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पत्नी सीमा बेसुध होकर गिर पड़ी, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। होश में आने पर सीमा ने कहा कि मुझे पति की शहादत पर गर्व है, बेटे को भी सेना में भेजना चाहती हूं। उधर शहीद के मासूमों की खामोशी ने सबकी आंखें नम कर दीं, नन्ही वृत्तिका और दक्ष अपने पापा की तस्वीर को बस निहारते रहे, जैसे पूछ रहे हों ‘पापा, आप वापस कब आओगे’।

कुछ दिन पहले गृहप्रवेश में आए थे…

सुरेन्द्र कुमार पिछले 14 वर्षों से भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे थे। कुछ ही दिन पहले वह गांव में नव-निर्मित घर के गृह प्रवेश में शामिल हुए थे और 15 अप्रेल को ही परिवार संग ड्यूटी पर लौटे थे। पत्नी सीमा गृहणी है। उनके 11 वर्षीय पुत्री वृत्तिका व 7 वर्षीय पुत्र दक्ष है। सुरेंद्र के पिता शिशुपाल मोगा भी पैरा मिल्ट्री फोर्स में सेवा दे चुके थे। उनका 4 वर्ष देहांत हो चुका है। घर में मां नानू देवी रहती हैं। सुरेंद्र अपने माता पिता के अकेले पुत्र थे, उनकी 3 बड़ी बहिनें हैं।

Join Whatsapp 26