जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में बिजारणियां बढ़ाएंगे राजस्थानी का मान

जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में बिजारणियां बढ़ाएंगे राजस्थानी का मान

बीकानेर। 23 से 27 जनवरी को होगा डिग्गी पैलेस,जयपुर में जे.एल.एफ. का आगाज

जयपुर में होने वाले जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में लूणकरनसर के युवा साहित्यकार राजूराम बिजारणियां बतौर स्पीकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए राजस्थानी का मान बढ़ाएंगे। जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल का यह 13वां संस्करण 23 से 27 जनवरी 2020 तक डिग्गी पैलेस में आयोजित होगा। इस फेस्टिवल में दुनियाभर से साहित्य, सिनेमा, खेल और कला जगत की बेहतरीन शख्सियतें शिरकत करेंगी। फेस्टिवल के दौरान 24 जनवरी को सुबह 11:15 बजे डिग्गी पैलेस स्थित संवाद के मंच पर आयोजित राजस्थानी बिना, क्यांरो राजस्थान परिचर्चा में राजूराम बिजारणियां राजस्थानी की मान्यता और मायड़ के सम्मान में ख्यातनाम साहित्यकार पद्मश्री सी.पी.देवल, वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार मधु आचार्य आशावादी एवं ऋतु प्रिया की उपस्थिति में अपनी बात रखेंगे। कोलकाता के विशेष कोठारी सत्र में इन सभी साहित्यकारों से राजस्थानी भाषा पर चर्चा करेंगे। विदित रहे बिजारणियां साहित्य अकादेमी के युवा पुरस्कार और राजस्थानी अकादेमी के जवाहरलाल नेहरु बाल साहित्य पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |