नेशनल गेम्स में राजस्थान की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता

नेशनल गेम्स में राजस्थान की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स में राजस्थान महिला कंपाउंड टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। टीम प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि प्रिया गुर्जर, स्वाति दूधवाल, प्रियंका मीणा, के जबरदस्त प्रदर्शन से राजस्थान की महिला कंपाउंड टीम फाइनल में पंजाब को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वही रजत चौहान, पवन घाट, पुलकित कालजा की कंपाउंड पुरुष टीम ने हरियाणा को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि व्यक्तिगत मुकाबलो में राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज रजत चौहान ने फाइनल में दिल्ली के ऋतिक चहल के साथ खेलते हुए रजत पदक जीता। वहीं महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय तीरंदाज प्रिया गुर्जर फाइनल में तेलंगाना की तर्नीपर्थी चिकिता के साथ खेलते हुए रजत पदक प्राप्त किया। नेशनल गेम्स गोवा में राजस्थान की इंडियन राउंड मिक्स टीम मे दीपांशु धाकड़ व हरप्रीत कौर की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। गुर्जर ने बताया कि रिकर्व स्पर्धा में हमारे खिलाडिय़ों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |