Gold Silver

राजस्थान में 8 जून को होगा ड्राई डे, सरकार ने जारी किया आदेश

राजस्थान में 8 जून को होगा ड्राई डे, सरकार ने जारी किया आदेश

Rajasthan News: राजस्थान में सरकार ने 8 जून को प्रदेश के कई जिलों में ड्राई डे की घोषणा की है. यानी सरकार ने आदेश जारी किया है कि 8 जून को कई जिलों में शराब नहीं बिकेगी. दरअसल, राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राज्य के नगरीय निकायों में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर 8 जून, 2025 को मतदान दिवस के अवसर पर सूखा दिवस घोषित किया है.

48 घंटे रहेगा ड्राई डे

ऐसे में संबंधित नगर निकाय के निर्वाचन क्षेत्रों एवं उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में मतदान समाप्ति पर पूर्ण होने वाली 48 घंटों की अवधि अर्थात 6 जून को शाम 05.00 बजे से 8 जून को शाम 05.00 बजे तक ड्राई डे रहेगा. यानी इन क्षेत्रों में शराब नहीं बिकेगी.

इसी प्ररकार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार राज्य की पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव माह मई-जून, 2025 के लिये मतदान 8 जून को करवाये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं.

मतगणना समाप्ति तक रहेगा ड्राई डे

आदेश के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र तथा ऐसे क्षेत्र की 5 किमी. परिधीय क्षेत्र में शराब की बिक्री, वितरण एवं प्रदायगी पूर्णतया निषिद्ध होने के कारण मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व तथा जहां पंच/ सरपंच चुनाव हो वहां मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस रहेंगा.

अतः सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में तथा उनके 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्र में 6 जून को सांय 05.00 बजे से 8 जून को सांय 05.00 बजे तक व जहां पंच एवं सरपंच के चुनाव होने हैं, वहां मतदान 8 जून को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है.

Join Whatsapp 26