Gold Silver

राजस्थान में बढ़ेगा लॉकडाउन : मुख्यमंत्री आवास पर मीटिंग हुई खत्म, पीएम मोदी की वीसी के बाद होगी घोषणा

खुलासा न्यूज़, जयपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। कोरोना से बचाव के लिए पहले लॉकडाउन 14 अप्रैल तक किया गया था, लेकिन प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. इसी के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी के जरिये हर रोज बैठक ले रहे है. वे अधिकारियों और मंत्रियों से हर रोज इस फीडबैक ले रहे है। शुक्रवार शाम भी सीएम आवास पर वीसी के जरिये मुख्यमंत्री ने बैठक की. जिसमें 8 मंत्रियों, उद्यमियों और व्यापारी वर्ग से सीएम गहलोत ने वीसी के जरिये लॉकडाउन बढ़ाने पर चर्चा की।

एक मई तक बढ़ेगा लॉकडाउन
शुक्रवार शाम सीएम आवास पर हुई बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया. अब राजस्थान में एक मई तक लॉकडाउन बढ सकता है। काफी लंबी चली बैठक में लॉकडाउन बढाने का फैसला किया गया है. लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों से आई खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास पर चल रही बैठक में यह फैसला हुआ. इसकी घोषणा शनिवार को प्रधानमंत्री की ङ्कष्ट के बाद होगी।

Join Whatsapp 26