[t4b-ticker]

जमाव बिंदु के पास पारा,7 डिग्री तक गिरा तापमान, शीतलहर के साथ कड़ाके की सर्दी की चेतावनी

जमाव बिंदु के पास पारा,7 डिग्री तक गिरा तापमान, शीतलहर के साथ कड़ाके की सर्दी की चेतावनी

राजस्थान में फिर से सर्दी तेज होने लगी है। बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। सीकर सहित आसपास के एरिया में बुधवार सुबह जगह-जगह ओस जमी गई। यहां रात का तापमान जमाव बिंदु के पास 1.7 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं, कोहरा भी लोगों को परेशान कर रहा है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राज्य में आज भी उत्तर-पश्चिमी ​जिलों में हल्के से मध्यम और कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की आशंका जताई है। राज्य में अगले कुछ दिन में पारा और गिरने की संभावना है, जिससे राज्य में सर्दी बढ़ेगी।

शेखावाटी एरिया के सीकर जिले में एक ही दिन में पारा करीब 6 डिग्री तक गिर गया। वहीं, जयपुर, दौसा, भरतपुर सहित कई जिलों में शीतलहर के कारण रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले मंगलवार को राजस्थान के उत्तर-पश्चिम जिलों में घना कोहरा रहा। इस कारण बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, नागौर समेत कई जिलों में दिन का पारा 5-7 डिग्री तक गिर गया। पिछले 24 घंटे के दौरान जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं के एरिया में घना कोहरा रहा।

Join Whatsapp