खुशखबरी:राजस्थान में अब बरसेंगे बादल, बीकानेर में अलर्ट जारी - Khulasa Online

खुशखबरी:राजस्थान में अब बरसेंगे बादल, बीकानेर में अलर्ट जारी

राजस्थान में मानसून को लेकर आई खुशखबरी! अब बरसेंगे बादल और शुरू होगा झमाझम बारिश का दौर

जयपुर। देश का एक तिहाई हिस्सा इन दिनों आसमान से बरस रहे आग के गोले जैसी गर्मी से जूझ रहा है। आलम यह है कि लोगों को कूलर-एसी के अलावा और कहीं चैन नहीं मिल रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान में भी गर्मी अपने चरम पर है। हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में 18 जून को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद 19 जून से लेकर 23 जून तक पूरे राजस्थान में बारिश के आसार लगाए गए हैं। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने भरतपुर, धौलपुर जिलों सहित जयपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार इन इलाकों में मेघगर्जन, बिजली चमकने और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। वही आगामी अगले 48 घंटों के लिए बीकानेर, भरतपुर, जयपुर संभाग में अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री तक जाने की भी अनुमान लगाया है। जिससे रातें काफी गर्म रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिन लू चलने की संभावना है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26