मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, राजस्थान के 18 जिलों में गिरेंगे ओले

मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, राजस्थान के 18 जिलों में गिरेंगे ओले

मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, राजस्थान के 18 जिलों में गिरेंगे ओले

जयपुर। प्रदेश में शुष्क मौसम से सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा है। चार दिन से लगातार गलनभरी सर्दी के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट आ रही है। हाड़कंपाने वाली सर्दी के बीच कोहरा रिमझिम के रूप में सड़कों पर बरसता नजर आया। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान में ओलावृष्टि, मेघगर्जन और वज्रपात का बड़ा अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 9 जनवरी को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर और टोंक में ओले गिरने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बीकानेर में रविवार को एक बार फिर घना कोहरा छाया रहा। वहीं दूसरी तरफ घने कोहरे संग उत्तर- पूर्वी सर्द हवाओं चलने से लोग कांप उठे। रिमझिम बरस रहे कोहरे ने जमीन को तर कर दिया। चूरू में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। दोपहर 12 बजे तक शीतलहर और कोल्ड-डे के कारण लोग ठिठुरते रहे। दोपहर तीन बजे तक शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा। इसके बाद कोहरा छंटा तो आसमान में हल्की बादलवाही रही। शाम होते ही सर्दी के असर ने लोगों को सताना शुरू कर दिया। मौसम केंद्र पर शनिवार को अधिकतम 14.09 व न्यूनतम तापमान 05.04 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवाओं की गति 01.09 किमी प्रतिघंटा रही। जबकि हवा में आद्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |