राजस्थान में सर्दी ने दिखाए तेवर, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिया बड़ा अपडेट

राजस्थान में सर्दी ने दिखाए तेवर, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिया बड़ा अपडेट

राजस्थान में सर्दी ने दिखाए तेवर, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिया बड़ा अपडेट

बीकानेर। राजस्थान में सर्दी का असर लगातार जारी है। राज्य के अधिकतर जिलों में रात का पारा 15 डिग्री से कम दर्ज किया गया। इसके अलावा चार जगहों पर रात का पारा 10 डिग्री से कम दर्ज हुआ। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में सात डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा फतेहपुर में 9.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 23 नवंबर तक राजस्थान में बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में मौसम साफ रहने के साथ पारे में गिरावट के साथ सर्दी का असर ज्यादा बढ़ सकता है। अर्बुदांचल की हसीन वादियों में रविवार सवेरे सर्द कोहरे से ठंड का असर रहा। लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लिया। वहीं सैलानी भी सूर्याेदय के समय भ्रमण का लुत्फ उठाते देखे गए। विभिन्न हिस्सों से आए सैलानियों ने क्षेत्र के विभिन्न दर्शनीयस्थलों का दीदार करते हुए पर्यटन यात्रा का आनंद लिया। पर्यटकों में सेल्फी का खासा क्रेज देखा गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |