
24 घंटे में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोक्ष, आज से बदलेगा राजस्थान में मौसम, यहां होगी बारिश





24 घंटे में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोक्ष, आज से बदलेगा राजस्थान में मौसम, यहां होगी बारिश
बीकानेर। प्रदेश में सर्दी जोर पकड़ रही है। हवाओं में नमी बढ़ने के साथ ही तापमान में गिरावट होने लगी है। गुरुवार को राज्य में 18 शहरों का तापमान 20 डिग्री से कम रहा। सबसे कम रात का पारा सीकर में 13 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई जगह हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 27-28 अक्टूबर को एक कमचोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग और सीमावर्ती क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने व हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। जिसके असर से अगले सप्ताह में प्रदेश में सर्दी बढ़ेगी। आगामी दिनों में राज्य में तापमान में विशेष उतार चढ़ाव होने की संभावना नहीं है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर नहीं होने से कोई नया मौसम तंत्र नहीं बनने के आसार है। जिससे मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। अगले सप्ताह से मौसम में बदलाव आने से सर्दी बढ़ने के आसार है।


