
राजस्थान में हल्की सर्दी का असर, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम





राजस्थान में हल्की सर्दी का असर, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम
उत्तरी भारत से चल रही सर्द हवाओं के असर से राजस्थान में भी हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है। प्रदेश में लगातार तीसरे दिन कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। अमूमन ऐसा मौसम अक्टूबर के तीसरे पखवाड़े से शुरू होता है लेकिन इस सीजन के पहले पखवाड़े में ही पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने लगा है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो राज्य में अगले दो दिन इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। अगले सप्ताह से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 15 से ज्यादा शहरों में रात में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सीकर में कल सबसे ज्यादा सर्दी रही, जहां न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रात में भले ही सर्दी स्थिर हो, लेकिन दिन में ठंडक थोड़ी कम होने लगी है। दिन में धूप निकलने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो रही है। कल दिन का सबसे अधिक तापमान 35.5 जैसलमेर और 35.4 बाड़मेर में दर्ज हुआ। जालोर में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 32.5, बीकानेर में 32.4, फलोदी में 32.8, जोधपुर में 32.7, चित्तौड़गढ़ में 32.3, कोटा में 30.9, जयपुर में 31 और नागौर, भीलवाड़ा में 31.5-31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

