अक्टूबर में भी होगी झमाझम बारिश… मौसम विभाग ने 7 दिनों का जारी किया अलर्ट

अक्टूबर में भी होगी झमाझम बारिश… मौसम विभाग ने 7 दिनों का जारी किया अलर्ट

अक्टूबर में भी होगी झमाझम बारिश… मौसम विभाग ने 7 दिनों का जारी किया अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर बारिश की बड़ी चेतावनी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के भीतर 7 दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना नया सिस्टम आज तीव्र होकर अवदाब में बदलेगा, जिसका असर सीधा राजस्थान पर पड़ेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, 26 सितंबर को राज्य के सभी भागों से मानसून विदा (Withdraw) हो चुका है। इस बार प्रदेश से मानसून की विदाई सामान्य से चार दिन पहले ही हो गई। वहीं मौजूदा समय में उ.प. व मध्य बंगाल की खाड़ी में एक वेल मार्क लो प्रेशर बना हुआ है। इसके 27 सितंबर के आसपास दक्षिणी उड़ीसा व उत्तरी आंध्र प्रदेश तट पर तीव्र होकर अवदाब बनने की प्रबल संभावना है।

इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के प्रभाव से 27 सितंबर से 3 अक्टूबर के दौरान राज्य के पूर्वी, दक्षिणी-पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना जताई है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |