राजस्थान में 15 अक्टूबर से बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी बारिश

राजस्थान में 15 अक्टूबर से बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी बारिश

राजस्थान में 15 अक्टूबर से बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी बारिश

राजस्थान में 15 अक्टूबर से पोस्ट मानसून की बारिश शुरू हो सकती है। दरअसल, उत्तर भारत में आज एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हुआ है। इस सिस्टम के बाद दो अन्य बैक टू बैक सिस्टम आ रहे है। इन तीनों सिस्टम के असर से उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में बारिश शुरू होगी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आज जो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हुआ है, उसका राजस्थान में असर 14-15 अक्टूबर से देखने को मिल सकता है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एरिया में कल दोपहर बाद आसमान में बादल छा सकते हैं। 15 अक्टूबर से यहां बारिश शुरू हो सकती है। जैसे-जैसे दो अन्य सिस्टम नजदीक आते जाएंगे, वैसे-वैसे राजस्थान के दूसरे अन्य जिलों जैसे झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, अलवर, नागौर, अजमेर, जयपुर के कुछ हिस्सों में भी मौसम में बादल होने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर भारत में तीनों सिस्टम से न केवल बारिश होगी। बल्कि ऊंचे पहाड़ी इलाकों में स्नोफॉल (बर्फबारी) भी होगी। ये सिस्टम जब 20-21 अक्टूबर को आगे निकल जाएंगे। उत्तर भारत से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में आनी शुरू होगी। इससे पंजाब, हरियाणा में रात का मिनीमम टेम्प्रेचर में बड़ी गिरावट होगी। इससे यहां सर्दी का आगाज होगा। दिल्ली, उत्तरी राजस्थान के साथ उत्तर-पश्चिम यूपी में भी सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट होगी।

Join Whatsapp 26