मौसम विभाग का अनुमान, तीन घंटे में राजस्थान के इन 14 जिलों में होगी बारिश, चलेगी अंधड़

मौसम विभाग का अनुमान, तीन घंटे में राजस्थान के इन 14 जिलों में होगी बारिश, चलेगी अंधड़

मौसम विभाग का अनुमान, तीन घंटे में राजस्थान के इन 14 जिलों में होगी बारिश, चलेगी अंधड़

राजस्थान में बस मानसून की दस्तक होने ही जा रही है। मौसम विभाग ने आज रविवार 15 जून को 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगामी तीन घंटे में धौलपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, अजमेर, नागौर, जैसलमेर, बाडमेर, जालौर, सिरोही, जोधपुर जिलों और आस-पास क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली व तेज सतही हवा चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 30-40 KMPH रहने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम केन्द्र ने 20 जून से राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है। राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच प्री-मानसून बारिश राहत देने वाली है। राज्य में प्री-मानसून का दौर शुरू हो गया है। राजस्थान व आस-पास में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हैं। इसका असर शनिवार को देखने को मिला। उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमक व आंधी के साथ हल्की बारिश हुई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |