Gold Silver

मौसम विभाग का Prediction, 26 अप्रेल को राजस्थान के इन 3 संभाग में होगी बारिश

मौसम विभाग का Prediction, 26 अप्रेल को राजस्थान के इन 3 संभाग में होगी बारिश

26 अप्रेल को राजस्थान का मौसम बदल जाएगा। मौसम विभाग का नया Prediction है कि राजस्थान में एक बार फिर आंधी-अंधड़ और बारिश का दौर शुरू होगा। इससे गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम केन्द्र के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शनिवार से जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। मौसम केन्द्र के अनुसार मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। तापमान में कमी होने से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, कोटा, टोंक और पिलानी (झुंझुनूं) में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया। ये जिले हीटवेव से प्रभावित रहे। जयपुर, उदयपुर, अजमेर समेत अन्य शहरों में भी दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई। पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ने से गर्मी तेज होने लगी है।

Join Whatsapp 26