
विंड पैटर्न बदलने से रात में सहमा पारा, दो संभागों में हीटवेव का अलर्ट







विंड पैटर्न बदलने से रात में सहमा पारा, दो संभागों में हीटवेव का अलर्ट
राजस्थान में हीटवेव के दौर से मिली आंशिक के बाद अब फिर लू का दौर शुरू होने वाला है। हालीांकि पिछले 24 घंटे में दिन और रात के तापमान में थोड़ी कमी आई लेकिन पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के बाद अब आगामी दिनों में भीषण गर्मी और लू का दौर शुरू होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। आगामी दिनों में प्रदेश के मौसम में अन्य कोई बड़ा बदलाव होने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है जिसके चलते अब हीटवेव चलने और पारे में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होने के आसार हैं। जोधपुर और कोटा संभाग में अगले 24 घंटे में तेज गति से धूलभरी हवाएं चलने और हीटवेव का असर रहने की संभावना है। हिमालय तराई क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही राजस्थान में विंड पैटर्न में बदलाव शुरू हो गया है। पश्चिमी सतही गर्म हवाएं चलने पर अब दिन के तापमान में रेकॉर्ड बढ़ोतरी होने का अनुमान है। हालांकि में पारा असर से अगले 24 घंटे में कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। आगामी 24 घंटे में जयपुर, चूरू और जैसलमेर जिले में उत्तर दक्षिणी हवाएं चलने पर गर्मी से आंशिक राहत मिलने का पूर्वानुमान है।


