Gold Silver

मौसम विभाग का अलर्ट, राजस्थान में 3 दिन तक चलेगी तीव्र हीटवेव, आईएमडी ने दी जनता को बड़ी सलाह

मौसम विभाग का अलर्ट, राजस्थान में 3 दिन तक चलेगी तीव्र हीटवेव, आईएमडी ने दी जनता को बड़ी सलाह
जयपुर। राजस्थान में हीटवेव का असर शुरू हो गया है। राज्य में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पास पहुंच रहा है। मौसम केन्द्र ने राज्य में आगामी 3 दिन और तीव्र हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। केन्द्र ने आशंका जताई है कि तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम केन्द्र के अनुसार 10 अप्रेल को इससे राहत मिल सकती है। वहीं रविवार को राजस्थान के 22 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया, बाड़मेर और जैसलमेर सर्वाधिक गर्म रहे, दोनों शहरों में अधिकतम तापमान क्रमश: 45.6 और 45 डिग्री सेल्सियस रहा। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर जिलों में हीटवेव दर्ज की गई। हीटवेव का सर्वाधिक असर 7 से 9 अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के क्षेत्रों में रहने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव दर्ज होगी। मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने और तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। केन्द्र के अनुसार 10 और 11 अप्रेल से एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से पश्चिमी व उत्तरी भागों में बूंदाबादी के साथ पारे में गिरावट हो सकती है।

Join Whatsapp 26