Gold Silver

राजस्थान में बारिश का अलर्ट, फरवरी में तापमान 35 डिग्री पर पहुंचा

राजस्थान में बारिश का अलर्ट, फरवरी में तापमान 35 डिग्री पर पहुंचा

बीकानेर। राजस्थान में दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया। दिनभर मौसम साफ रहने के बाद रविवार देर शाम को बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में आसमान में बादल छाए। इससे पहले टोंक, जयपुर, सीकर, कोटा, उदयपुर, बारां, गंगानगर, हनुमानगढ़ में दिन के तापमान में 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट भी दर्ज हुई थी। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में आज (सोमवार) भी तापमान में इसी तरह का उतार-चढ़ाव रहेगा। 18 से 20 फरवरी तक प्रदेश में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे गर्म दिन बाड़मेर में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जालोर, जैसलमेर में कल अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 33.5, चित्तौड़गढ़ में 33.6, अजमेर में 32.2, भीलवाड़ा में 32.4, जोधपुर में 32.9, नागौर में 31.9, धौलपुर में 30.4, बीकानेर में 30.9, फलोदी में 30.8, दौसा में 30.5 और जयपुर में 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

राज्य में दिनभर आसमान साफ रहने के बाद शाम से मौसम में कल बदलाव देखने को मिला। बीकानेर, जोधपुर, चूरू, नागौर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, अजमेर के अलावा सीकर और झुंझुनूं के कुछ एरिया में देर रात बादल छाए।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में बदलाव
जयपुर में बादल छाने के साथ ही हल्की ठंडी हवा चलने लगी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से आगे बढ़ रहे एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज प्रदेश में मौसम ड्राय रहने की संभावना जताई है।

Join Whatsapp 26