Gold Silver

पश्चिमी विक्षोभ अगले 48 घंटे में सक्रिय होने की संभावना, इतने दिन बाद बारिश का अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ अगले 48 घंटे में सक्रिय होने की संभावना, इतने दिन बाद बारिश का अलर्ट

जयपुर। हिमालय तराई क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने गर्म हो चले मौसम के मिजाज को बदल दिया है। फाल्गुन मास शुरू होने पर भी प्रदेश में सर्दी की रंगत अभी बरकरार है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बादलवाही रहने और कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में​ अगले सप्ताह भी मौसम का मिजाज सर्द रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो उत्तरी इलाकों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ अगले 48 घंटे में सक्रिय होने की संभावना है। जिसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तरी भागों में कहीं कहीं हल्की बौछारें गिरने पर दिन और रात के तापमान में एक दो डिग्री तक गिरावट होने व मौसम का मिजाज सर्द रहने की संभावना है। उत्तरी सर्द हवाएं चलने पर बीती रात प्रदेश के कई शहरों में पारा औसत से कम दर्ज किया गया।

Join Whatsapp 26