Gold Silver

एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ 20 जिलों में कराएगा बारिश, आईएमडी ने दे दिया येलो अलर्ट

एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ 20 जिलों में कराएगा बारिश, आईएमडी ने दे दिया येलो अलर्ट
जयपुर। प्रदेश में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बुधवार को जयपुर सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और सर्दी ने फिर से जोर पकड़ लिया। बारिश के कारण दिन के तापमान में काफी गिरावट आई धौलपुर में नौ, दौसा और करौली में सात-सात डिग्री पारा गिर गया। खराब मौसम की वजह से जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन देरी से हुआ। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इससे पहले सुबह कोहरे के आगोश के कारण दृश्यता बेहद धीमी रही। सूर्यदेव भी बादलों की ओट में रहे। जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली सहित कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई। जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि जयपुर में 5.2, भीलवाड़ा में 1.2, दौसा में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।

यहां के लिए अलर्ट जारी
जयपुर मौसम केंद्र ने गुरुवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, दौसा, बूंदी, बारां, सीकर और टोंक जिले में बारिश के साथ घना कोहरा छाने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Join Whatsapp 26