अब बेहाल करेगी सर्दी, राजस्थान के 16 जिलों में 4 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी

अब बेहाल करेगी सर्दी, राजस्थान के 16 जिलों में 4 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी

अब बेहाल करेगी सर्दी, राजस्थान के 16 जिलों में 4 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी

जयपुर। राजस्थान में शीतलहर का दायरा बढ़ रहा है। अब मौसम विभाग ने 21 दिसंबर तक अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम केन्द्र के अनुसार 16 शहरों में आगामी चार दिन शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। मौसम केन्द्र के अनुसार अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। सीकर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को प्रदेश में करौली में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। यहां रात का पारा 1.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार 19 दिसंबर के बाद एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के कारण कुछ इलाकों में रात का पारे में और गिरावट होगी। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के कोटा और भरतपुर संभाग में कोहरे की संभावना बनी रहेगी।

 

बीकानेर में जमने लगी है बर्फ
बीकानेर में न्यूनतम तापमान तो 8.5 डिग्री सेल्सियस पर है लेकिन गांवों में जम रही बर्फ कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। बीकानेर के चूरू से सटे गांवों में तापमान इतना कम हो चुका है कि खेत में डाला गया पानी सुबह बर्फ के रूप में दिखता है। इतना ही नहीं बाइक और कार पर जमा होने वाली ओस भी अब बर्फ बन रही है। उधर, मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तक बीकानेर में कोहरा नहीं पड़ने की चेतावनी जारी की है।

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के गांव मोमासर और देराजसर के पास स्थित गांव गोपालसर से बर्फ जमने की तस्वीरें सामने आ रही है। गोपालसर गांव में किसानों ने रात में खेत में पानी दिया था, सुबह उठते ही देखा तो ये पानी बर्फ हो गया। माना जा रहा है कि यहां न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। खेत में दूर तक सफेद चादर नजर आ रही है। पौधों की पत्तियों पर भी सफेद चादर दिख रही है। सुबह सात बजे तक बर्फ जमी रही, धूप खिलने के बाद ही सफेदी उतरनी शुरू हुई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |