
राजस्थान में झमाझम बारिश को लेकर आई यह खबर, जाने फिर कब एक्टिव होगा मानसून






राजस्थान में झमाझम बारिश को लेकर आई यह खबर, जाने फिर कब एक्टिव होगा मानसून
जयपुर। राजस्थान में आज और कल बारिश होने की संभावना काफी कम है। अब सितंबर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 1 सितंबर को 15 जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 2 सितंबर को 2 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक (1 जून से 29 अगस्त तक) 552.2MM बरसात हो चुकी है, जबकि औसत बारिश इस समय तक 364.5MM होती है। इस बार सबसे ज्यादा बारिश दौसा जिले में 1148.8MM हुई है। जयपुर मौसम केन्द्र ने आज और 31 अगस्त तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। हालांकि कुछ स्थानों पर छुटपुट बारिश हो सकती है। अब 2 दिन बाद मानूसन फिर से एक्टिव होगा।


