3 जुलाई तक राजस्थान में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट - Khulasa Online

3 जुलाई तक राजस्थान में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

3 जुलाई तक राजस्थान में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बीकानेर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। शनिवार को धौलपुर और भरतपुर में जबरदस्त बारिश ने समूचे क्षेत्र को तरबतर कर दिया। धौलपुर में बसेड़ी कस्बे ने 145 मिमी बारिश दर्ज की, जिससे इलाके में जलजमाव की स्थिति बन गई। भरतपुर के उच्चैन, डीग, नगर, कामां, कुम्हेर, और पहाड़ी क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हुई, जहाँ डीग और नगर में 100 मिमी से ज्यादा पानी गिरा। बीकानेर में भी तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मुख्य बाजारों में पानी का बहाव ऐसा था कि दुकानों के बाहर रखा सामान बह गया। चूरू और नागौर में भी अच्छी बारिश हुई, जिससे गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली। नागौर में 45 मिमी, मूंडवा में 29 मिमी, और मकराना में 26 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों (जैसलमेर को छोड़कर) में सामान्य बारिश की संभावना है। अतिभारी बारिश की चेतावनी के कारण नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26