
बारिश पर आईएमडी का अनुमान, जानें 17 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज







बारिश पर आईएमडी का अनुमान, जानें 17 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
जयपुर। राजस्थान में आगामी 4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ हो गया है। पर यह पश्चिमी विक्षोभ कमजोर है। इसके प्रभाव से 13-14 फरवरी आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। पर बारिश की संभावना काफी कम है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान में सर्दी का अहसास कम हुआ है। रात और दिन के पारे में बढ़ोतरी हुई है। रात का पारा जहां 11 डिग्री के करीब पहुंच गया, वहीं दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री के पास जा पहुंचा है। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में शून्य पर रहा। इसके अलावा फतेहपुर में 3.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 12 फरवरी की शाम को एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय हुआ है। इसके असर से 17 फरवरी तक बादल छाए रहेंगे। हालांकि ये सिस्टम कमजोर होने से बारिश की संभावना कम है, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी होगी।


