अक्टूबर में गर्मी ने तोड़ा रेकॉर्ड, सर्दी को लेकर आईएमडी ने जारी की भविष्यवाणी

अक्टूबर में गर्मी ने तोड़ा रेकॉर्ड, सर्दी को लेकर आईएमडी ने जारी की भविष्यवाणी

अक्टूबर में गर्मी ने तोड़ा रेकॉर्ड, सर्दी को लेकर आईएमडी ने जारी की भविष्यवाणी

जयपुर। भारत में इस साल का अक्टूबर महीना पिछले 123 साल का सबसे गर्म रहा। नवंबर की शुरुआत भी अपेक्षाकृत गर्म है। वहीं राजस्थान के अधिकतम शहरों में दिन का तापमान 38 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है। शनिवार को जैसलमेर में सर्वाधिक तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा बाड़मेर में 38 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। इसके अलावा सभी शहरों में 35 डिग्री और इससे अधिक दर्ज किया गया है। राजधानी जयपुर में अधिकतम 35 डिग्री तक दर्ज किया गया।

बता दें कि अनुमान है कि इस साल सर्दी की धीमी शुरुआत होगी। तीन से सात नवंबर के बीच तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग (आइएमडी) का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में तापमान अगले दो सप्ताह तक सामान्य से 2-5 डिग्री अधिक बना रहेगा। उसके बाद मौसम धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर बढ़ेगा। इस साल अक्टूबर का औसत तापमान 26.92 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.23 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। आइएमडी के अनुसार, अ€टूबर का न्यूनतम तापमान 1901 के बाद रेकॉर्ड सबसे ऊंचे स्तर पर है। अक्टूबर के आंकड़ों से नवंबर में रहने वाली गर्मी का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |