बीकानेर में होने लगा सर्दी का अहसास, सुबह हल्की ठंडी हवाओं से बदला मौसम

बीकानेर में होने लगा सर्दी का अहसास, सुबह हल्की ठंडी हवाओं से बदला मौसम

बीकानेर में होने लगा सर्दी का अहसास, सुबह हल्की ठंडी हवाओं से बदला मौसम

बीकानेर। मौसम बदल गया है। दीपावली पर बीकानेर का न्यूनतम तापमान गिरने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया हे। दो दिन पहले तक पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, उसमें तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गिरावट का एहसास हो रहा है। सुबह-सवेरे ठंडी हवाओं से सर्दी का एहसास होने लगा है। बीकानेर में पिछले दिनों सर्दी ने आहट दी थी। इसके बाद फिर पारा चढ़ना शुरू हो गया। बुधवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके बाद गुरुवार को ये गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। वहीं न्यूनतम तापमान 23 से कम होकर 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी।

दिन में रहती तेज धूप
10 नवम्बर तक बीकानेर में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी हो सकती है। ऐसे में लोगों को सुबह जल्दी गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ सकता है। हालांकि दोपहर में सूर्यदेव अपना असर दिखाते रहेंगे। बीकानेर कार्तिक पूर्णिमा पर कोलायत में कपिल मुनि सरोवर पर होने वाले मेले के बाद सर्दी शुरू होती है। इस बार भी कमोबेश ऐसा ही होने जा रहा है। वैसे सर्दी का सर्वाधिक असर नवंबर के अंतिम दिनों में शुरू होगा। दिसम्बर और जनवरी में बीकानेर का पारा शून्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। इस बार भी काफी सर्दी पड़ने की आशंका है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |