जानें कब तक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, मौसम विभाग ने दे दी लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट

जानें कब तक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, मौसम विभाग ने दे दी लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट

जानें कब तक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, मौसम विभाग ने दे दी लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट

बीकानेर। राजस्थान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो गया। इसका असर हाड़ौती पर भी पड़ रहा है। इससे मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। कोटा शहर में मंगलवार को दिनभर मौसम साफ रहा, लेकिन शाम के समय बादल छाए रहे। कोटा शहर का अधिकतम तापमान 36.1 व न्यूतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम केन्द्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर 10 अक्टूबर तक बना रहेगा।

बूंदी शहर सहित आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। साथ ही धूल भरी हवा चली। बीबनंवा रोड क्षेत्र में करीब दस मिनट हल्की बारिश हुई। कुंवारती कृषि उपज मंडी में धान, मक्का सहित कई जिंस बारिश से भीग गई। अचानक हुई बारिश में किसान जिंसों को संभाल नहीं पाए। धूल भरी हवा चलने से वाहन चालक परेशान होते रहे। बारां व झालावाड़ जिले में भी बादल छाए रहे।

गुलाबी ठंडक का आनंद ले रहे सैलानी
पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पर्यटक सुबह- शाम की गुलाबी ठंडक का आनंद ले रहे हैं। सैलानी सूर्योदय से पूर्व होटलों से बाहर निकलकर सड़कों, बाजारों व वन्य क्षेत्रों के आस-पास की पगडंडियों पर चहलकदमी करते दिखे। क्षेत्र में मंगलवार को तापमान में मामूली सी हलचल के साथ अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

शहर में छाए बादल, लूणकरनसर में बरसे
कई दिनों से बीकानेर जिले में मौसम शुष्क है। इस वजह से दोपहर के समय गर्मी महसूस हो रही है और देर रात को ठंडी हवा चल रही है। इस वजह से लोगों ने अब छतों पर सोना बंद कर दिया है। मंगलवार को मौसम ने पलटा खाया और शहरी क्षेत्र में दोपहर के समय हल्के काले बादलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इससे धूप-छांव का खेल शुरू हो गया। हालांकि तापमान में कोई उतार-चढ़ाव नहीं रहा, लेकिन धूप का असर कमजोर हो गया था। वहीं लूणकरनसर में मौसम ने पलटा खाया और बादलों ने पानी बरसाना शुरू कर दिया।

लूणकरनसर तहसील क्षेत्र में मंगलवार शाम को अचानक हुए मौसम बदलाव से कस्बे समेत कई गांवों में बरसात हुई। करीब चार बजे बाद आधा घंटे बरसात हुई। कस्बे के अलावा गांवों में भी कहीं हल्की व कहीं बूंदाबांदी के समाचार हैं। बरसात से गर्मी का पारा कम होने से रबी फसलों के बिजान के लिए मौसम अनुकूल होने से किसानों के चेहरों पर खुशी है। वही भीषण गर्मी से सावणी फसलों की कटाई भी हल्की बरसात से आसानी से हो पाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |