
राजस्थान में 24 घंटे में बदलेगा मौसम, कल से आंधी-बारिश का अलर्ट





राजस्थान में 24 घंटे में बदलेगा मौसम, कल से आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के Prediction के अनुसार राजस्थान में 24 घंटे में मौसम बदल जाएगा। 14 जून से राजस्थान के कुछ इलाकों में आंधी-बारिश की संभावना है। वैसे राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। दिन और रात के तापमान में सामान्य से चार से पांच डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम केन्द्र के अनुसार कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेंघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बारिश का दौर 14-15 जून से शुरू होगा। जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी 15 जून को दोपहर बाद मेघगर्जन-आंधी, व हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं। बीकानेर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में आगामी दो दिन तेज धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में गुरुवार को राजस्थान के 17 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सबसे अधिक दिन का तापमान श्रीगंगानगर में 47.8 डिग्री दर्ज किया गया।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



