
राजस्थान के 9 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, जाने बीकानेर में कैसा रहेगा मौसम






राजस्थान के 9 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, जाने बीकानेर में कैसा रहेगा मौसम
मौसम केंद्र जयपुर ने 17 मई से 20 मई तक कई जिलों में आंधी-बारिश होने की भी संभावना जताई है। शनिवार को कोटा समेत 9 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर चला गया। बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू जिलों में लू चली। तेज गर्मी को देखते हुए शहरों में प्रशासन ने पानी का छिड़काव शुरू करवा दिया है। मौसम विशेषज्ञों ने इन जिलों में अगले तीन दिन तेज गर्मी और लू का दौर बरकरार रहने की आशंका जताई है। प्रदेश में शुक्रवार को सबसे ज्यादा गर्मी श्रीगंगानगर में रही, जहां अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री दर्ज किया गया। बीकानेर में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री और चूरू में 45.6 डिग्री दर्ज हुआ। इन शहरों में सुबह से ही लू चलनी शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी रही। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री और कोटा में 43.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। यहां भीषण गर्मी ने लोगों को झुलसा दिया। राजधानी जयपुर में भी अधिकतम तापमान 43 डिग्री पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में शनिवार से मौसम में बदलाव होगा, जिससे यहां तेज गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में दोपहर बाद आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा, जो 20 मई तक चलने की उम्मीद है। इस सिस्टम के असर से 19 और 20 मई को जयपुर, भरतपुर के हिस्सों में भी आंशिक तौर पर देखने को मिल सकता है। इस दौरान झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर के एरिया में दिन में धूलभरी तेज हवा भी चलने की संभावना है।


