Gold Silver

राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, तापमान में भी गिरावट की संभावना

राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, तापमान में भी गिरावट की संभावना

जयपुर। राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा। 20 मार्च को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के कारण मौसम में यह बदलाव होगा। सरदारशहर (चूरू) की भानीपुरा तहसील में रविवार रात 8 से 9 बजे के बीच ओलावृष्टि हुई है। इससे जैतसीसर, रायपुरा, नीमरासर, रातूसर, कालवासिया और भाऊवाला गांवों में गेहूं, सरसों, इसबगोल और चने की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। प्रदेश में बारिश-ओलावृष्टि के बाद गर्मी से राहत मिली है।

श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर, सीकर, अजमेर समेत कई अन्य जिलों में कल दिन का अधिकतम तापमान औसत से नीचे दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राज्य में अगले एक-दो दिन तापमान में थोड़ी और गिरावट होने की संभावना है। उधर, मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 19 मार्च तक राजस्थान में मौसम ड्राय रहने और तापमान स्थिर रहने की संभावना जताई है।

Join Whatsapp 26