राजस्थान में इतनी तारीख से बढ़ेगी सर्दी!, इतने डिग्री तक कम हो सकता तापमान

राजस्थान में इतनी तारीख से बढ़ेगी सर्दी!, इतने डिग्री तक कम हो सकता तापमान

राजस्थान में इतनी तारीख से बढ़ेगी सर्दी!, इतने डिग्री तक कम हो सकता तापमान

बीकानेर। राजस्थान में आज से सर्द हवाओं की शुरुआत तापमान में गिरावट ला सकती है। एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद आज से प्रदेश में भी उत्तरी सर्द हवा चलेगी। इससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में राज्य में सभी जगह आसमान साफ रहा। राजधानी जयपुर में जहां दिन में तापमान में तेजी रही, लेकिन शाम होते-होते सर्द हवा ने आम आदमी को सर्दी का एहसास करा दिया। बुधवार को प्रदेश के माउंट आबू के अलावा सभी शहरों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। वहीं, भीलवाड़ा में 9.2 डिग्री सेल्सियस और माउंट आबू में 6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

इसके साथ ही प्रदेश के करौली, हनुमानगढ़, धौलपुर, चूरू, उदयपुर, कोटा, पिलानी, सीकर, समेत प्रदेश की एक दर्जन से ज्यादा जिलों में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। जिसने आम आदमी को सर्दी का एहसास करा दिया। मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान में 2-3 डिग्री तक तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही सुबह-शाम सरफेस स्तर पर ठंडी हवा चलने की भी संभावना जताई है। हालांकि दिन में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |