मानसून हो गया सक्रिय, आईएमडी ने 15 से 22 अगस्त के लिए दे दिया भारी बारिश का अलर्ट

मानसून हो गया सक्रिय, आईएमडी ने 15 से 22 अगस्त के लिए दे दिया भारी बारिश का अलर्ट

मानसून हो गया सक्रिय, आईएमडी ने 15 से 22 अगस्त के लिए दे दिया भारी बारिश का अलर्ट

बीकानेर। प्रदेश में गुरुवार को मानसून सक्रिय हो गया। राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर चला। गुरुवार को सबसे अधिक बारिश टोंक के निवाई 3.32 इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम केन्द्र के अनुसार चूरू, दौसा, डीग, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, खैरतल तिजारा, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक में बारिश का दौर चला। मौसम केन्द्र के अनुसार वर्तमान में बंगाल की खाड़ी व आसपास के लगे दक्षिणी उड़ीसा, उत्तरी आंध्रप्रदेश तट के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

इसके आगामी 48 घंटों में आगे बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 15 अगस्त से और पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना प्रबल है। मौसम केन्द्र के अनुसार दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों के कोटा, उदयपुर संभाग में 15 से 18 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर कोटा संभाग के कुछ भागों में 15 से 21 अगस्त व बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 16 से 22 अगस्त के दौरान बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |