
मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले 48 घंटे में भारी से अति भारी बारिश का राजस्थान में आईएमडी अलर्ट





मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले 48 घंटे में भारी से अति भारी बारिश का राजस्थान में आईएमडी अलर्ट
राजस्थान में मानसून सक्रिय बना हुआ है और कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खासकर अगले 48 घंटे यानी 30 और 31 जुलाई को जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के 18 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भी मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। लगातार हो रही बारिश और अगले कुछ दिनों की गंभीर संभावना को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कई जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी घोषित कर दी है। बारां जिले में 2 अगस्त तक स्कूल बंद रहेंगे, वहीं कोटा में 1 अगस्त तक, अजमेर और उदयपुर में 30 व 31 जुलाई को, और भीलवाड़ा में बुधवार को अवकाश रहेगा। भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है, ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
30 जुलाई अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट: अजमेर, अलवर, दौसा, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक
येलो अलर्ट: भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झुंझुनूं, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर
31 जुलाई अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट: अजमेर और टोंक
येलो अलर्ट: भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, सवाईमाधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर


