Gold Silver

सक्रिय हो रहे नए सिस्टम से अचानक बदलेगा मौसम, यहां-यहां होगी बारिश

सक्रिय हो रहे नए सिस्टम से अचानक बदलेगा मौसम, यहां-यहां होगी बारिश

सावन के बाद अब भाद्रपद माह में तेज गर्मी सताने लगी है। वातावरण में शुष्कता पचास फीसदी तक पहुंच गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी अरब सागर में सक्रिय हो रहा सिस्टम उत्तर और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता है तो 12 सितम्बर को राजस्थान के अनेक क्षेत्रों में हल्की और छितराई बारिश हो सकती है। मौसम में अचानक ऐसा बदलाव हुआ है कि सितंबर में मई जैसे हालात हैं। सूरज की किरणें सीधी धरा पर आ रही हैं जो लोगों का ताप बढ़ा रही हैं। तापमान लगातार बढ़ रहा है। इसके कारण समझ नहीं पा रहे हैं। हालांकि वैज्ञानिकों के तर्क हैं कि दो से तीन दिन में इस गर्मी से राहत मिल सकती है। मई माह में तापमान 35 डिग्री से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी अरब सागर में सक्रिय हो रहा सिस्टम उत्तर और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता है तो अनेक क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

Join Whatsapp 26