
राजस्थान के इन 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर





राजस्थान के इन 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर
बंगाल की खाड़ी से आया डिप्रेशन सिस्टम अब मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है। इसके प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। आज (सोमवार) बारिश का 4 जिलों में रेड, 10 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
लगातार हो रही बारिश के कारण सोमवार को कोटा बैराज के 12 गेट खोलकर 2 लाख 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे नयापुरा क्षेत्र की निचली बस्तियों में स्थिति गंभीर हो गई है। ब्रजराज कॉलोनी और हरिजन बस्ती में चंबल का पानी घरों तक पहुंच गया है।
चित्तौड़गढ़ के राणा प्रताप सागर बांध के 6 गेट रविवार की देर रात ढाई बजे खोलने पड़े। इससे पहले अलर्ट करने के लिए सायरन बजाया गया था। प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। इनमें झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, भीलवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर, सलूम्बर, बांसवाड़ा, अजमेर शामिल हैं।


