[t4b-ticker]

5 जिलों के लिए आया येलो अलर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

5 जिलों के लिए आया येलो अलर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम केन्द्र के अनुसार शहर में बारिश का दौर आने वाले दिनों तक थम गया है। इसके अलावा जयपुर में अभी सामान्य से 102 फीसदी अधिक बारिश हुई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार जयपुर की सामान्य बारिश 511.93 मिलीमीटर है। एक जून से अभी तक सामान्य बारिश 189.29 है, जबकि 383.09 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। ऐसे में सामान्य से 102.38% अधिक बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने आज के लिए 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए बासंवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और उदयपुर में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। वहीं कल के लिए अलवर, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश के साथ भरतपुर, बूंदी, दौसा और कोटा में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 6-7 दिन बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। उसके बाद 27-28 जुलाई के आसपास एक नया तंत्र सक्रिय होगा जिसके प्रभाव से फिर भारी से अतिभारी बारिश का दौर शुरू होगा।

Join Whatsapp