
राजस्थान में 26-31 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम, जानें कब होगा मानसून एक्टिव






राजस्थान में 26-31 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम, जानें कब होगा मानसून एक्टिव
जयपुर। राजस्थान में मौसम ने एक बड़ी करवट ली है। मानसून पर ब्रेक लग गया है। मानसून ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी में शिफ्ट हो गई है। जिसके बाद राजस्थान के अधिकतर जिलों में बारिश नहीं होगी। मौसम शुष्क और गरम हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, सूबे के अधिकतर हिस्सों में इस दौरान कमजोर मानसून परिस्थितियां जारी रहने तथा सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 15 दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। राज्य में तीसरे बार मानसून जल्द ही सक्रिय होगा। मौसम विभाग के अनुसार सितम्बर माह में 1 सितम्बर से 7 सितम्बर के बीच राजस्थान के कई जिलों में हल्की से कम बारिश होगी। पर बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।


