राजस्थान के इन 23 जिलों में आज अलर्ट, होगी झमाझम बारिश

राजस्थान के इन 23 जिलों में आज अलर्ट, होगी झमाझम बारिश

राजस्थान के इन 23 जिलों में आज अलर्ट, होगी झमाझम बारिश

राजस्थान में पिछले 7 दिन से सक्रिय मानसून के कारण प्रदेश के अधिक​तर जिलों में बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में गुरुवार रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है, जो आज भी सुबह से ही जारी है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों में बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र से राज्य के कई हिस्सों मेंं मध्यम से भारी बारिश हो रही है। अधिकतर जिलों में गुरुवार को दिनभर उमस रही। लेकिन, शाम को अचानक मौमस का मिजाज बदल गया। पिछले 24 घंटे में जयपुर सहित बाड़मेर, सीकर, नागौर, जोधपुर, राजसमंद, दौसा, भीलवाड़ा, जैसलमेर, कोटा और झालावाड़ में तेज बारिश हुई। जिसके चलते कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। ऐसे में लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर ने अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, बांसवाड़ा और डूंगरपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |