
8 जिलों में आंधी-बरसात का अलर्ट; इतनी तारीख से राजस्थान में हीटवेव की आशंका






8 जिलों में आंधी-बरसात का अलर्ट; इतनी तारीख से राजस्थान में हीटवेव की आशंका
राजस्थान में रविवार दोपहर बाद कई जिलों में मौसम बदल गया। हनुमानगढ़, नागौर, चितौड़गढ़, कोटा, बीकानेर में बादल छाए, आंधी चली। कई स्थानों पर बारिश हुई। हनुमानगढ़ में ओले भी गिरे। मौसम में हुए इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली। उदयपुर में बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। मौसम विभाग ने 12 मई को 8 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 14-15 मई से राज्य में हीटवेव का दौर शुरू होने की आशंका है। कुछ शहरों में तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राज्य में 13 मई तक आंधी-बारिश के इस दौर में काफी कमी आ जाएगी। 14 मई से आसमान साफ रहने लगेगा और तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होगी। इस दौरान हीटवेव का दौर शुरू होने की आशंका है। 15 मई तक कई शहरों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है।


