
अभी-अभी आया मौसम विभाग का येलो अलर्ट, आज इन 12 जिलों में होगी बारिश






अभी-अभी आया मौसम विभाग का येलो अलर्ट, आज इन 12 जिलों में होगी बारिश
जयपुर। मानसून फिर सक्रिय होने से कई जिलों में बारिश हो रही है। अगस्त में हुई कम बारिश के बाद मौसम विभाग ने अगले दो दिन राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन बुधवार से इसका असर कम हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम वायुदाब क्षेत्र का असर कम हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने 12 जिलों में अगले 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक, बूंदी, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। अगस्त के माह में राजस्थान में मानसून सुस्त रहा है। 15 दिन तो बारिश ने लोगों को तरसा दिया। अब कुछ बारिश हो रही है वह भी कुछ जिलों तक की सीमित है। बारिश नहीं होने से आमजन गर्मी और उमस से परेशान है। राजस्थान में 1 जून से 21 अगस्त तक सामान्यत: औसतन 332 एमएम बरसात होती है, लेकिन इस बार अब तक 408 एमएम बरसात हो चुकी है, जो सामान्य से 23 फीसदी ज्यादा है।


