
राजस्थान में आंधी-बारिश और ओले का अलर्ट, इन 14 जिलों का बदलेगा मौसम




राजस्थान में आंधी-बारिश और ओले का अलर्ट, इन 14 जिलों का बदलेगा मौसम
जयपुर। तेज गर्मी और हीट वेव से राजस्थान के लोगों को आज (गुरुवार) से राहत मिलने लगेगी। एक पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार से प्रदेश में एक्टिव होगा। इसके असर से कई शहरों में 16 मार्च तक बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इस नए सिस्टम के कारण 14 जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इससे कई शहरों का तापमान गिरेगा। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान सभी शहरों में आसमान साफ रहा। देर शाम को कुछ शहरों में हल्के बादल छाए। शहरों में कल (बुधवार) तापमान में गिरावट होने से गर्मी थोड़ी कम हुई। बीकानेर, चूरू, झुंझनू और अलवर में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 14 मार्च को बीकानेर, जोधपुर, नागौर, हनुमानगढ़, चूरू सहित अन्य जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट है।

