
राजस्थान में तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, 6 जिलों में मौसम बदलने की संभावना






राजस्थान में तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, 6 जिलों में मौसम बदलने की संभावना
जयपुर। राजस्थान के 6 जिलों के लिए आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज (गुरुवार) से लेकर 1 मार्च तक कई शहरों में मौसम बदलेगा और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 28 फरवरी को बीकानेर सहित 6 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, फरवरी में ही गर्मी सताने लगी है। जयपुर सहित कई शहरों के तापमान में कल (बुधवार) 1 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। पश्चिमी हवा के असर से पारा 36 के पार दर्ज हो रहा है। गुरुवार सुबह से ही जयपुर, सीकर (फतेहपुर), बहरोड़, बीकानेर सहित कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक तापमान जालोर में 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35.9, जोधपुर में 35.4, नागौर, चित्तौड़गढ़, सिरोही में 34.3, डूंगरपुर में 34, भीलवाड़ा में 33, फलोदी, उदयपुर में 33 और जयपुर में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है। 28 फरवरी को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।


