Gold Silver

राजस्थान में सक्रिय होगा नया पश्चिम विक्षोभ, इतनी तारीख से बारिश का अलर्ट

राजस्थान में सक्रिय होगा नया पश्चिम विक्षोभ, इतनी तारीख से बारिश का अलर्ट

जयपुर। आगामी दिनों में राजस्थान में एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से बीकानेर संभाग, जयपुर और भरतपुर संभाग के शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बीकानेर संभाग के क्षेत्रों में आगामी दो दिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। इधर, राज्य में कुछ जिलों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ऊपर दर्ज किया जा रहा है।

मंगलवार को 18 शहरों में दिन का अधिकतम ताापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। इसके अलावा सात शहरों में दिन का पारा 32 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। सबसे अधिक दिन का पारा जालोर और फलोदी में 32.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा 30 से अधिक शहरों में रात का न्यूनतम तापमान बढ़ गया। सबसे अधिक न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 18.7 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का पारा 28.7 और रात का पारा 16.3 डिग्री दर्ज किया गया।

Join Whatsapp 26