
महाशिरात्रि पर कैसा रहेगा मौसम, जानें, इन 3 दिन राजस्थान के 3 संभाग में बारिश का Prediction






महाशिरात्रि पर कैसा रहेगा मौसम, जानें, इन 3 दिन राजस्थान के 3 संभाग में बारिश का Prediction
जयपुर। राजस्थान में दिन और रात के तापमान में अचानक बदलाव आया है। दिन का अधिकतम तापमान 4 डिग्री तक बढ़ गया है। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री तक बढ़ा है। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार 26 फरवरी यानि महाशिरात्रि को मौसम शुष्क रहेगा। पर 27 फरवरी, 28 फरवरी व 1 मार्च को मौसम बदल जाएगा। 27 फरवरी से मौसम में हल्का बदलाव आएगा। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। 28 फरवरी को जयपुर–भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है तो बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। वहीं 1 मार्च को भी जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 16 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सबसे अधिक दिन का पारा बाड़मेर में 35 डिग्री दर्ज किया गया। इसी प्रकार रात का न्यूनतम तापमान फलौदी में 17.4 डिग्री दर्ज किया गया।


