
राजस्थान में इस बार जल्द आएगी गर्मी, इतनी तारीख से बारिश का अलर्ट





राजस्थान में इस बार जल्द आएगी गर्मी, इतनी तारीख से बारिश का अलर्ट
जयपुर। राजस्थान में मौसम में आ रहे बदलाव का असर रबी की फसल पड़ सकता है। मौसम विभाग का नया Prediction है कि राजस्थान में 18 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है। जिससे राजस्थान में मौसम बदल सकता है। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। राजस्थान में इस बार गर्मी का आगाज जल्द होगा। मौसम केंद्र की ओर से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। कारण है कि फरवरी महीने में प्रदेश में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। मौसम में आ रहे बदलाव से इस बार सर्दियों के दिन काम हो रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग ने अभी तक पूरी तरह से सर्दी के विदा होने की अधिकृत घोषणा नहीं की है। इधर शनिवार को राजस्थान के 17 शहरों में दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे अधिक दिन का तापमान बाड़मेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 10 शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री से अधिक पहुंच गया है।


