Gold Silver

फाल्गुनी बयार से गुलाबी सर्दी की रंगत शुरू…इतनी तारीख को बारिश का अलर्ट

फाल्गुनी बयार से गुलाबी सर्दी की रंगत शुरू…इतनी तारीख को बारिश का अलर्ट

जयपुर। फाल्गुन मास शुरू होते ही अब मौसम भी करवट लेने लगा है। दिन और रात में पारा औसत से ज्यादा दर्ज होने पर अब सर्दी के तेवर नरम पड़ने लगे हैं और आगामी दिनों में सर्दी का जोर कम होने की संभावना है। बीती रात जयपुर समेत कई शहरों में रात के तापमान मे पारा तीन डिग्री तक उछलने पर मौसम में गर्माहट महसूस हुई। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में कहीं कहीं ​बौछारें गिरने का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अगले सप्ताह के मध्य तक ​एक बार फिर सर्दी का आंशिक जोर बढ़ने की संभावना है। बीती रात प्रदेश के एक दो ​शहरों को छोड़कर ज्यादातर शहरों में रात में तापमान औसत से अधिक दर्ज किया गया। करौली 8.8, अलवर 9.0 और दौसा 9.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द जिले रहे। रात में पारा औसत से कम रहने पर जिलों में सर्दी का जोर बना रहा है।

मौसम विज्ञानियों की मानें तो प्रदेश में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जल्द सक्रिय हो रहा है। जिसके प्रभाव से अगले 48 घंटे में कई शहरों में बादलों की आवाजाही शुरू होने और प्रदेश के उत्तर पूर्व और पश्चिम के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। पश्चिमी हवाएं चलने पर फिलहाल अगले 24 घंटे में सर्दी के तेवर नर्म रहने और दिन व रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहने के आसार हैं।

Join Whatsapp 26