[t4b-ticker]

पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, कई हिस्सों में मेघगर्जना के साथ हो सकती है बारिश

पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, कई हिस्सों में मेघगर्जना के साथ हो सकती है बारिश

बीकानेर। राजस्थान में अब दिन में सर्दी से राहत मिलने लगी है। हालांकि, रात का तापमान में अब भी कई जिलों में 5 डिग्री के करीब बना हुआ है। फसलों पर जम रही ओस ने भी किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विशेषज्ञों ने पाला पड़ने की भी आशंका जताई है। वहीं, मौसम केंद्र ने फरवरी के पहले वीक में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। शीतलहर और दिन में हो रही ठंड से बीते दो दिन से राहत है। राजस्थान में पिछले दो-तीन दिन से लगातार न्यूनतम तापमान गिर रहे और सुबह-शाम की सर्दी तेज हो रही है। लेकिन कल यानी 29 जनवरी से इस कड़ाके की सर्दी से भी थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कल से उत्तर भारत पर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिससे हवाओं की दिशा में बदलाव होगा। पश्चिमी हवा चलने लगेगी, जिससे न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।

फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना
राजस्थान में फरवरी के पहले सप्ताह (4-5 फरवरी) के आसपास के सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में मेघगर्जना के साथ बारिश हो सकती है। इस सिस्टम का असर दो या तीन दिन रह सकता है।

Join Whatsapp