
आईएमडी ने दिया नया अपडेट, इस तारीख से शुरू होगी मूसलाधार बारिश






राजस्थान में मानसून समय से पहले पहुंच गया था और अब प्रदेशभर से लम्बा ब्रेक ले लिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 10 दिन तक मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। विभाग ने बताया है कि मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तहलटी पर सरक गई है, जिससे उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों पर झमाझम बारिश हो रही है। ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति 20 अगस्त के आसपास आएगी। उसके बाद ही बदरा प्रदेश में बरसेंगे। तब तक प्रदेशभर में मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा लेकिन 20 अगस्त के बाद बारिश आने की संभावना है। इस बार सावन का अधिकमास है। चार जुलाई को सावन लगा था जो एक अगस्त तक था। दो अगस्त को दूसरा सावन शुरू हुआ जो 31 अगस्त को खत्म होगा। सावन के पहले महीने में प्रदेश में जमकर बारिश हुई। बदरा झूमकर बरसे लेकिन सावन का दूसरा महीना सूखा रहने की ही संभावना है। राजस्थान में दक्षिणी पश्चिमी मानसून काल जून से लेकर सितम्बर तक माना जाता है। सितम्बर के अंतिम महीने में मानसूनी हवा पीछे हटनी शुरू हो जाती है इसे मानसून का लौटना कहते हैं।


