
बीकानेर में पलटा मौसम, बढ़ने लगी ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट







बीकानेर में पलटा मौसम, बढ़ने लगी ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट
बीकानेर। जस्थान में मौसम पलट रहा है। प्रदेश में सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है। उत्तर भारत में हो रही बारिश-बर्फबारी से राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ एरिया में कोल्ड-डे जैसा मौसम हो गया है। राजस्थान में सबसे कम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया। जहां का तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पूर्व भी यहां 2 दिन से रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम रिकार्ड किया जा रहा है। श्रीगंगानगर में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। सुबह वातावरण में दृश्यता बहुत कम रही। धुंध की वजह से दिन में भी वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ रही थी। बीकानेर में भी सुबह कोहरा छाने से लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। मौसम विभाग ने पहले ही कोहरे का अलर्ट जारी कर रखा था।


